गरीब और मध्यमवर्ग पर भारी पड़ रही बिजली बिल – विधायक ओंकार साहू की कड़ी प्रतिक्रिया

 छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते बिजली बिल को लेकर क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता महंगाई और बेरोजगारी से पहले ही त्रस्त है, ऊपर से बिजली बिलों का अत्यधिक बढ़ना आम घरों के बजट को बिगाड़ रहा है।

विधायक ओंकार साहू ने कहा 

"बिजली जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। लेकिन आज हालात यह हैं कि गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय परिवारों को बिजली बिल चुकाना ही सबसे बड़ा संकट बन गया है। भाजपा सरकार की अव्यवस्थित नीति और बदइंतजामी का खामियाजा सीधे जनता को भुगतना पड़ रहा है।"

उन्होंने मांग की कि बिजली बिलों में की जा रही मनमानी वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। साहू ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज को सड़क से सदन तक बुलंद करेगी।




Previous Post Next Post